बाईपास निर्माण में लगे ओवरलोड डंपरों से उखड़ने लगी मौडकला गांव की सड़क
बहसूमा संवाददाता
- ग्रामीणों को आवागमन में हो रही समस्या, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
मेरठ, बहसूमा। बाईपास का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसके लिए मिट्टी बहसूमा से मौडकला गांव की सड़क से ले जायी जा रही है। इससे गांव मौडकला की सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है। 40-40 टन वजनी डंपरों के चलते सड़क उखड़ने लगी हैं।सड़क पर कई जगह सड़क बुरी तरह उखड़ गई है।ऐसे में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओवरलोड मिट्टी से भरे डंपरों के फर्राटा भरने से सड़क पर धूल के गुबार उड़ रहे हैं।इस डामरीकृत सड़क को ओवरलोड डंपर खराब कर रहे हैं। जिम्मेदार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।इसका नतीजा हैं कि मौडकला जाने वाली सड़क टूटने लगी हैं। ग्रामीण प्रभात देशवाल, सचिन चौधरी, आदेश कुमार, सुंदर सिंह आदि का कहना है कि कई सालों बाद सड़क का निर्माण हुआ है जिसमें 8 टन क्षमता वाली सड़क पर 40 टन डंफर बेरोकटोक दौड़ रहे हैं।कई जगह सड़क पर गहरी दरारें व सड़क उखड़ गई है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें 30 अधिकारियों द्वारा 90 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयो का निरीक्षण