Home » शिक्षा » कृषक इण्टर कालिज में प्रधानाचार्य ने किया कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

कृषक इण्टर कालिज में प्रधानाचार्य ने किया कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

कृषक इण्टर कालिज में प्रधानाचार्य ने किया कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

  • प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का नारियल फोड कर व फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।

मवाना मेरठ: सर्वप्रथम केन्द्र पर उपस्थित छात्राओं ने मुख्य अतिथि राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार को तिलक कर एवं केन्द्र निदेशक मोहित सैनी ने बुके भेंट कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि कम्प्यूटर का ज्ञान समय की आवश्यकता है लेकिन विभिन्न संस्थानों में महंगी फीस के चलते ग्रामीण अंचल के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र वंचित रह जाते हैं जिस कारण वह अपनी प्रतिभा का उचित पटल पर प्रदर्शन करने में असफल रह जाते हैं। इसी कडी में केन्द्र के निदेशक मोहित सैनी का यह प्रयास छात्र छात्राओं के शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक मोहित सैनी ने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं को उत्तम कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर विश्वस्तरीय बहुराष्ट्रीय कम्पनीयों में कार्य करने हेतु दक्षता प्रदान करना है। इसी क्रम में विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य जी की प्रेरणा से इस कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्नातक अभ्यर्थियों को हमारे द्वारा बेसिक भत्ता प्रदान करते हुए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए समित सीटों के सापेक्ष पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाएगा।

उप प्रबंधक समीर रस्तौगी, एक्ज्यूकेटिव पिंकी, एक्ज्यूकेटिव रोहन एवं सैंकडों प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें गंगा स्नान मेले का किया विधि विधान के साथ शुभारंभ

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News