गंगा दशहरा व देवठान एकादशी को लेकर दुकानदारों ने सिंघाड़े व शकरकंद बेचने की शुरू
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
- ट्रैक्टर ट्राली से मखदुमपुर मेले में जाते श्रद्धालु
मवाना मेरठ : गंगा दशहरा को लेकर देवठान एकादशी दुकानदारों ने सिंघाड़े में शकरकंदी की दुकान लगाने की शुरू कहते हैं देव उठानी एकादशी पर सिंघाड़े व शकरकंदी का बाद एक महत्व है देव उठाने के लिए मिष्ठान शकरकंदी पर सिंघाड़े को रखकर अपने देवों को पूजा जाता है उसके उपरांत शादियों का दौर शुरू हो जाता है कल देव उठानी एकादशी होने के उपरांत ही बारात आदि जानी शुरू हो जाएगी क्योंकि जब तक देव सोते हैं कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता देव उठानी एकादशी पर देव उठाकर और शुभ कार्य शुरू कर दिए जाते हैं इसी को लेकर सनातनी लोगों में देव उठानी एकादशी का बड़ा ही महत्व बताया गया है पंडित विष्णु ने बताया देव उठने के उपरांत ही सदियों का दौर शुरू हो जाता है कल देव उठने के बाद शादियों का दौर शुरू हो जाएगा इसको बाद ही शुभ दिन माना जाता है।
वही मखदुमपुर गंगा स्नान के लिए ट्रैक्टर ट्राली डीजे आदि लगाकर लोगों का जाना शुरू हो गया है आज सांसद चंदन चौहान राज्य मंत्री दिनेश खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष आदि ने मखदुमपुर मेले का विधि विधान के साथ उद्घाटन किया यज में सभी ने विधि विधान के साथ अवश्य देकर मेले का उद्घाटन किया वहीं संयुक्त रूप से रिबन काटकर शुभ आरंभ किया मिले उद्घाटन में विमल शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष, ऋषि पाल मालिक ग्राम प्रधान किशोरपुरा प्रतिनिधि, नगर अध्यक्ष सचिन कौशिक, विनोद गुप्ता योगेश शर्मा मानवेंद्र शर्मा सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष अमित उपाध्याय, क्षेत्र के राजनीतिक सामाजिक व समाज से भी उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान किशोरपुरा रितु चौधरी के निवास स्थान पर सांसद राज्य मंत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष विमल शर्मा आदि सम्राट व्यक्तियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया, ग्राम के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे, पहुंचने लगे मखदुमपुर मेले में श्रद्धालु।
इसे भी पढ़ें कृषक इण्टर कालिज में प्रधानाचार्य ने किया कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन