Home » ताजा खबरें » तीन नई अस्थायी चौकियों का गठन

तीन नई अस्थायी चौकियों का गठन

मेरठ:- SSP डॉ. विपिन टाडा का बड़ा कदम, क्राइम कंट्रोल करने के लिए तीन नई अस्थायी चौकियों का गठन

जिले में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने सोमवार को किठौर सर्किल में 3 नई अस्थायी चौकियां गठित की हैं। तीनों अस्थाई चौकियां राधना, किठौर और माछरा चौकी आज (सोमवार) से प्रभावित होंगी। 1. राधना चौकी क्षेत्र में आएंगे ये गांव- राधना इनायतपुर, इन्द्रपुर, नंगला सलेमपुर, भगवानपुर बांगर, गोविन्दपुर बांगर, गोविन्दपुर शकरपुर, ईसापुर, नवल, सूरजपुर। 2. कस्बा किठौर चौकी क्षेत्र में आएंगे ये गांव- कस्बा किठौर, शाहजमाल, बहरोड़ा, शौल्दा, नंगली किठौर, झीडियों। 3. माछरा चौकी क्षेत्र में आएंगे ये गांव- माछरा, नंगली अब्दुल्ला, कासमपुर स्वामीपुरा, हसनपुर कलां, अमरपुर, कायस्थ बडढा, खन्द्रावली, भटीपुरा, अमहेड़ा सानी। एसएसपी डॉ. विपिन टाडा का कहना है कि थानों और गांवों की दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणों द्वारा काफी समय से पुलिस चौकी गठित करने की मांग उठ रही थी। इन चौकियों के बनने से जनता आसानी से पुलिस चौकियों पर जाकर अपनी परेशानी बता सकेगी। पुलिस भी लोगों की परेशानी का जल्दी निस्तारण कर पाएगी और क्राइम भी कंट्रोल होगा।

इसे भी पढ़ें गंगा दशहरा को लेकर दुकानदारों ने सिंघाड़े व शकरकंद बेचने की शुरू

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News