Home » सूचना » पुरुष दर्जी अब नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप

पुरुष दर्जी अब नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप

राज्य महिला आयोग का अहम फैसला, महिलाओं की सुरक्षा के लिए नया कदम पुरुष दर्जी अब नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप।

  •  कोचिंग सेंटरों पर कैमरे, स्कूल बसों में जिसमें छात्राएं जाती हैं उनमें महिला कर्मचारी, जिम में महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर होनी चाहिए- मा0 राज्य महिला आयोग सदस्य

एटा 11 नवम्बर 2024 (सू0वि0)। मा0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रेनू गौड़ ने बताया है कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला आयोग ने एक अहम फैसला लिया है इस फैसले के तहत अब राज्य में पुरुष दर्जी महिलाओं के कपड़ों की माप नहीं ले सकेंगे जिसमें महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाने की अपील की गई है। इस नए नियम के अनुसार, राज्य के सभी बुटीक और सिलाई सेंटरों पर महिलाओं के कपड़ों की माप केवल महिला कर्मचारी ही लेंगी, कोचिंग सेंटरों पर कैमरे होने चाहिए स्कूल बसों में जिसमें छात्राएं जाती हैं उनमें महिला कर्मचारी अवश्य होनी चाहिए जिम में महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर होनी चाहिए अंडरगारमेंट्स की दुकान पर महिला उपभोक्ताओं के लिए महिला कर्मचारी होनी चाहिए।

उपर्युक्त कार्यों के लिए आपको 1 हफ्ते का समय दिया जा रहा है, कार्य में देरी व पूरा न होने पर राज्य महिला आयोग की ओर से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस आदेश को राज्य के सभी जिलों में लागू किया जा रहा है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इसे सख्ती से पालन किया जाए सिर्फ बुटीक और दर्जी तक ही नहीं, महिला आयोग ने जिम में भी महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया है आयोग ने जिम संचालकों को निर्देश जारी किया है कि महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर ही नियुक्त की जाएं इस कदम से महिलाओं को जिम में सुरक्षित और सहज महसूस करने में मदद मिलेगी, इस नए नियम से महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दिखती है और उम्मीद है कि यह कदम महिलाओं को और अधिक सुरक्षित माहौल प्रदान करने में सहायक होगा।

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें बिजनौर महोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया। 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News