सजने लगा तिब्बत बाजार
एटा शहर के कैलाश मंदिर स्थिति बैकुंठ भवन ग्राउंड में बिना किसी वैध परमिशन के सजने लगा तिब्बत बाजार।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के वेकुंठी देवी मैदान में हो रहा है जमकर अतिक्रमण।
लगभग 20 दुकानों के लिए टीन शेड लगाकर हो रहा है काम- सूत्रों की माने तो लाखों रूपये वसूल लिए गए दुकानदारों से।
अभी तक की ताजा स्थिति में बाजार लगाने के लिए नहीं ली गई है कोई प्रशासनिक परमिशन, नियमानुसार सर्किल रेट के अनुसार प्रति दुकान के हिसाब से नगर पालिका के खजाने में जमा होना है पैसा, आखिरकार किसकी शह पर लग रहा है तिब्बत बाजार, आने वाले समय में इस बाजार के लगने के बाद नियमित बाजार होंगे प्रभावित।
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें कार्यकर्ताओ ने जनसंपर्क कर बसपा प्रत्याशी दीपू तिवारी के लिए माँगा जनसमर्थन
Post Views: 262