भगवानपुर बहुंगरा जठिया में पचास सालों से चली आ रही रामलीला का हुआ शुभारंभ।
रिपोर्टर अमित कुमार
उत्तर प्रदेश कौशांबी : रामलीला पर आयोजित इस पूजा में सभी भक्त भक्ति गीत गाते रहे, जिससे वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष बृजेन्द्र नारायण मिश्रा भगवानपुरी ने बताया कि यह रामलीला लगभग पचास वर्षों से ज्यादा निरंतर चल रही है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इस रामलीला का आकर्षण इतना है कि गांव के मुस्लिम बंधु भी इसमें सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। सलीम अली ने बताया कि इस रामलीला में उनका प्राण बसता है और इसके बिना जीवन अधूरा लगता है। मुकुट पूजन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चायल के पूर्व विधायक शिवदानी ने विधि विधान से पूजन आर्चन किया और साथ नगर पंचायत सराय अकिल के राजेश चौधरी ने भी विधि विधान से पूजन किया और गांव व क्षेत्र के सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। इस अनोखी परंपरा ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।
इसे भी पढ़ें एसएसपी, एएसपी साइकिल पर गश्त कर कोतवाली नगर क्षेत्र का लिया जायजा