एंटी करप्शन टीम के द्वारा रिश्वतखोर लेखपाल को गिरफ्तार किया गया
उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज धामापुर के रहने वाले मनोज कुमार यादव ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि उनकी जमीन के सामने रास्ता खुलवाने को लेकर अधिकारी आदेश दे चुके हैं। इसके बावजूद ग्राम इब्राहिमपुर पोस्ट हेतापट्टी थाना झूंसी निवासी लेखपाल प्रदीप कुमार छह हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे।
शिकायत पर एंटी करप्शन प्रभारी रविंद्र सिंह के नेतृृत्व में ट्रैप प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव, निरीक्षक अलाउद्दीन अंसारी, वर्षा श्रीवास्तव आदि की टीम बनाई गई। जिसके बाद जाल बिछाकर सोरांव तहसील के 100 मीटर आगे प्रदीप कुमार को दबोच लिया। शिवकुटी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
महज सात महीने सेवा निवृत्त होने में बचे थे । एंटी करप्शन टीम की जांच में सामने आया कि लेखपाल प्रदीप कुमार वर्ष 2018 से सोरांव तहसील में तैनात है। इसके पहले उसकी तैनाती हंडिया तहसील में थी। कुछ माह पहले ही वह राजस्व निरीक्षक कानूनगो के पद पर पदोन्नत हो चुका है। जिला आवंटन न होने के चलते लेखपाल के पद ही कार्यरत था।
इसे भी पढ़ें विदेश भेजने के नाम पर ठगों ने युवक से किया ठगी