Home » Uncategorized » पति को धोखा देने वाली विवाहिता ने आशिक के विरुद्ध दर्ज कराई मुकदमा

पति को धोखा देने वाली विवाहिता ने आशिक के विरुद्ध दर्ज कराई मुकदमा

7 जन्मों के बंधन में बंध कर विवाहिता ने अपने पति को धोखा देने वाली पत्नी को मिला धोखा

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र में शास्त्र पुराणों में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति के साथ रहकर वह भी 7 जन्मों के बंधन में बंध कर यदि विवाहिता अपने पति को धोखा देती हैं उसे जीवन में अवश्य ही धोखा मिलता है। वह चाहे पति पत्नी का संबंध रहा हो चाहे दोस्त दोस्त का संबंध रहा हो जिस किसी ने किसी को साथ रहकर धोखा दिया है वह अपने जीवन काल में धोखा पाया है इसी तर्ज पर जनपद कौशांबी के महेवाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में देखने को नजारा मिला है जहां 26 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति को धोखा देकर एक महीने से गांव के ही बेलाल पुत्र जाफर अहमद से प्रेम संबंध की कहानी बनाई और बेलाल अहमद ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और हरकतें करता रहा बेलाल अहमद ने 1 नवंबर 2024 को गांव के एक विद्यालय के पास बुलाया तो विवाहित आनन फानन में वहां पहुंच गई। और बेलाल अहमद ने विवाहिता के साथ हरकतें किया विवाहिता ने जब शादी करने के लिए बेलाल अहमद से कहा तो बेलाल अहमद ने साफ-साफ मना कर दिया कि मैं तुम्हारे साथ विवाह नहीं करूंगा अगर कहीं किसी प्रकार की शिकायत किया तो तुम्हें जान से मार डालूंगा विवाहिता ने आरोपी बेलाल अहमद के विरुद्ध महेवाघाट थाना में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

अब यहां पर सवाल उठता है कि जब विवाहिता का विवाह विवाहिता के परिजनों ने किसी शख्स के साथ कर दिया था तो पति के रहते हुए विवाहिता को शादी का झांसा देकर हरकतें करना यह किसी के हृदय में चुभ नहीं रहा है। क्योंकि यदि किशोरी होती तो शादी का झांसा माना जाता जब किशोरी नहीं है स्वयं विवाहित है तो फिर शादी का झांसा कहां से निकाल कर आ रहा है ।विवाहिता ने तो अपने मनमर्जी से आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया और पुलिस ने मुकदमा दर्ज भी कर लिया लेकिन असलियत क्या है यह तो आरोपी के मिलने के बाद ही पता चल सकता है जब विवाहिता का विवाह हो चुका था तो दोबारा शादी का झांसे के चक्कर में क्यों पड़ी इसका मतलब अपने पति को ही नहीं संसार को धोखा दिया है ऐसे विवाहिता पर कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है ।यदि ऐसे विवाहित महिलाओं के प्रति सजा का प्रावधान नहीं होता है तो विवाहित महिलाएं बार-बार अपने पतियों को धोखा देती रहेंगी और जनपद के हर थाने में इन सब महिलाओं से थानों का कार्यालय भर जाएगा।

इसे भी पढ़ें फर्जी वाड़ा में पुलिस बनी सार्थक कोर्ट ने मामले को लिया संज्ञान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News