Home » Uncategorized » रामराज में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन

रामराज में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन

रामराज में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन

बहसूमा संवाददाता

बहसूमा। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी नुक्कड़ सभा का आयोजन राहुल बंसल, रोहित बंसल व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक मेरठ भाजपा के आवास पर ओमप्रकाश मल्होत्रा की अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष मेरठ विपेन्द्र सुधा वाल्मीकि ने किया। जिसमें मीरापुर विधानसभा उप चुनाव के मध्य नजर प्रमोद मित्तल ने कहा हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। बटेंगे तो कटेंगे। वही व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक मेरठ भाजपा रोहित बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल व भाजपा संयुक्त प्रत्याशी मिथिलेश पाल को वोट देकर सफल बनाए। आने वाली 20 नवंबर को नल के निशान का बटन दबाकर विजई बनाएं। उन्होंने कहा जितना नल चलेगा उतना ही कमल खिलेगा। वही सत्य प्रकाश रेशु ने कहा कि पंचमुखी शिवलिंग केवल तीन है। जिनमें से संभलहेड़ा में एक पंचमुखी मंदिर है। जिसके आस पास उन्होंने जमीन खरीद कर लघु उद्योग लगाकर करोड़ों रुपए उद्योग लगाकर हजारों लोगों को रोजगार देने की बात कही। वहीं पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को अपना मत अपने आस पास वाले लोगों का मत दिलाने का कार्य करे। उन्होंने कहा कि जितना चलाएंगे नल उतना ही खिलेगा कमल। इस अवसर पर पूर्व मंत्री संजय गर्ग, सत्य प्रकाश रेशु समाजसेवी, प्रमोद मित्तल, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक मेरठ भाजपा रोहित बंसल उर्फ मोनू बंसल, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा मेरठ भाजपा विपेन्द्र सुधा वाल्मीकि,जसवीर राणा, विपिन मनचंदा,अरविंद चौधरी, रमेश वाल्मीकि मास्टर ब्रह्मचारी सिंह राजेंद्र गुंबर, विक्की गुंबर, सुरेंद्र प्रजापति, सुरेंद्र पाल, पवन लाल धीमान, राहुल बंसल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें पशु से टकराया बाइक सवार हुआ घायल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

रामायण मेला श्रृंग्वेरपुर धाम में भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका का कार्यक्रम सकुशल संपन्न

रामायण मेला श्रृंग्वेरपुर धाम में भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका का कार्यक्रम सकुशल संपन्न संवाददाता –