Home » Uncategorized » बाल दिवस पर छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

बाल दिवस पर छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

बहसूमा संवाददाता

बहसूमा। बहसूमा कस्बे में स्थित श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कालेज में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। साथ ही स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बड़े उत्साह के साथ बाल दिवस की तरह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। छात्राओं को बताया गया कि चाचा नेहरू एक महान लेखक और वकील थे। उन्हें बच्चों से बहुत लगाव था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते थे इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है साथ ही उनके चित्र पर पुष्प माला डाली गई।

  • छात्राओं ने खेलकूद कर बिताया दिन

बाल दिवस के अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए सभी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और छात्राओं ने खेल-खेलकर अपना दिन बिताया इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनकी सेवाओं का उल्लेख किया उन्होंने बताया कि वर्ष 1959 से हर साल बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन 1964 में पंडित जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। वहीं कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने कहा कि बच्चों को बचपन जीने का मौका देना चाहिए। इसके साथ ही आगे कहा कि हमें बच्चों के अधिकारों के साथ-साथ उनके कर्तव्यों पर भी बात करनी चाहिए उन्हें भी अपना बचपन जीने का मौका देना चाहिए। वहीं कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने कबड्डी, दौड़, रेस,खो-खो, बैडमिंटन आदि खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी के द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह, कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी, अमित कुमार, प्रवेंद्र लांबा, श्रीमती रीता मित्तल, श्रीमती पूजा मित्तल, श्रीमती कमलेश,कुमारी मानशी, स्नेहा, वैशाली आदि अध्यापक वह अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें रामराज में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

रामायण मेला श्रृंग्वेरपुर धाम में भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका का कार्यक्रम सकुशल संपन्न

रामायण मेला श्रृंग्वेरपुर धाम में भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका का कार्यक्रम सकुशल संपन्न संवाददाता –