Home » Uncategorized » रामायण मेला श्रृंग्वेरपुर धाम में भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका का कार्यक्रम सकुशल संपन्न

रामायण मेला श्रृंग्वेरपुर धाम में भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका का कार्यक्रम सकुशल संपन्न

रामायण मेला श्रृंग्वेरपुर धाम में भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका का कार्यक्रम सकुशल संपन्न

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

जिले के प्रयागराज धाम क्षेंत्र के श्रृंग्वेरपुर धाम में राष्ट्रीय रामायण मेला के चौथे दिवस महिला सशक्ति करण सामाजिक उत्थान का अभिनय प्रयोग युवा सक्ति की भूमिका के कार्यक्रम में प्रयागराज से चलकर आए डॉक्टर जेपी श्रीवास्तव डॉक्टर एसके त्रिपाठी रामायण मेला के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडे वह बायो वेद संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर बृजेश कांत द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस बीच जेपी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय यह रामायण मेला है और हम सभी लोगों को रामायण से सीखना चाहिए कि किस प्रकार से महिलाओं के सम्मान में प्रभु श्री रामचंद्र जी ने कार्य किया था उन्होंने शबरी के झूठे बेर खाकर के एकता का परिचय दिया हम सभी लोग रामायण को तो मानते हैं पर रामायण की भी माने जिसे समाज का उत्थान हो सके। और सदाचार का पालन हो सके वही डॉक्टर ब्रिजेश कांत द्विवेदी ने बताया कि आयुर्वेद संस्थान के माध्यम से आज की युवाओं को महिलाओं को रोजगार से जोड़कर कि उनको मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। क्यों कि जब सब रोजगार से जुड़े रहेंगे तो उनके भरण पोषण में उनका सहायता मिलेगी तो वह समाज का उत्थान के संदर्भ में सहयोग करेंगे प्रधान संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने पूरे सभी ग्राम सभा के प्रधान लोगों के साथ कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। रामायण मेला के अध्यक्ष डॉ बाल कृष्ण पांडे जी उपाध्यक्ष सिया राम सरोज संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी ने सभी प्रधान लोगों को अंग वस्त्र भेंट कर प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया कार्यक्रम के बाद राम कथा के मर्मज्ञ दंडी स्वामी श्री विनोद आनंद सरस्वती जी महाराज जी ने राम कथा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम से जोड़ते हुए कहा कि हम सभी लोग कहा कि हम सभी लोग रामायण को तो मानते हैं पर रामायण की भी मन गोस्वामी तुलसी दास जी ने श्री रामचरितमानस की रचना करके हम सभी लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से जोड़ने का कार्य किया हम सभी लोग प्रभु श्री रामचंद्र जी के कार्यों को अपने जीवन में अवतरित करते हुए अपने जीवन को धन्य करने का कार्य करें जहां कथा वाचक पंडित राजेश शुक्ला जी छत्तीसगढ़ से आई कथा वाचक कौशल्या जी रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी जी प्रधान राजेश कुमार सोनी सोनी लाली सिंह राजेश सरोज उमेश गुप्ता अजय शुक्ला रामचंद्र यादव पंकज गुप्ता जितेंद्र पटेल लल्लन मियां राम लखन सरोज छोटेलाल महेंद्र कुमार राहुल पांडे डॉ हिमांशु द्विवेदी डॉक्टर महेंद्र कुमार पाल प्रतिमा मिश्रा उत्तरा खंड से राजेंद्र सिंह नवी सहित तमाम भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें वेदांतशी शर्मा एक दिन के प्रधानाचार्य बनी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News