शादी विवाह के मौसमी सीजन में खाद्य तेलों के दाम आसमान पर चढ़े
संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। अभी टमाटर, प्याज और लहसुन के भाव से उभरे भी नहीं थे की खाद्य तेलों ने भी अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। शादी विवाह का सीजन आ गया है तो सरसों तेल और रिफाइंड ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। एक माह के अंदर ही 135 से 140 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला सरसों तेल आज बाजारों में 160 से 170 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।वही रिफाइंड भी 115 से 125 रुपए प्रति लीटर बिकने वाली रिफाइंड आज 145 से 160 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। प्याज 75 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम है तो लहसुन भी 300 से लेकर 350 रुपए प्रति किलोग्राम है। और टमाटर 50 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। ऐसे में लोगों को और ज्यादा बजट मासिक राशन के लिए व्यवस्था करना पड़ रहा है। सब्जियां तो पहले ही महंगी थी और खाद्य तेलों की वजह से खुदरा महंगाई माहके उच्च स्तर पर पहुंच गई है जिससे लोगों का बजट बिगड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें उपराष्ट्रपति द्वारा 11 लाख दीप प्रज्ज्वलन।