परीक्षितगढ़ खरकाली गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों लोगों ने मां गंगा में डुबकी लगाकर धर्म लाभ उठाया वही सीओ देहात नवीना शुक्ला ने गंगा घाट का जायजा लिया
मेरठ / परीक्षितगढ़
परीक्षितगढ़ खरकाली घाट पर पूर्णिमा के अवसर पर हजारों बुग्गी व ट्रैक्टर ट्रॉलियों से श्रद्धालु गुरुवार को ही पहुंच गए थे वही चतुर्दशी पर लोगों ने अपने पूर्वजों की याद में दीपदान कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की वही पूर्णिमा पर शुक्रवार सुबह 3:00 से ही श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगानी शुरू कर दी तथा हजारों लोगों ने डुबकी लगाई वही सुबह मंगल गीतों के साथ बच्चों का मुंडन भी कराया गया कोतवाल दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मेले में असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए शादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए वहीं महिला घाटों के पास महिला पुलिस तैनात रही जिससे मेले में कोई भी सामाजिक तत्व हरकत नहीं कर सका ग्राम प्रधान खरकाली संजीव धामा ने मेला शांतिपूर्वक संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन व क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया बतादे की यह मेला खरकाली घाट पर सदियों से लगता आ रहा है वहीं अमावस्या पूर्णिमा पर भी हजारों श्रद्धालु यहां स्नान करने आते हैं और क्षेत्र की जनता अनेक बार जनप्रतिनिधियों से यहां पक्का घाट बनवाने की मांग करती रही है मगर कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है जिससे यहां पर अक्सर कोई न कोई घटना भी हो जाती है मेले की सुरक्षा के लिए सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला व परीक्षितगढ़ थाना अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह भारी फोर्स के साथ तैनात रहे तथा कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी वही ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह ने बताया कि मां गंगा के पास आधा दर्जन प्राइवेट गोताखोर भी तैनात किए गए थे जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके वही एडीओ पंचायत रामनरेश ने बताया कि उक्त मेला ग्राम पंचायत कारखाली के द्वारा लगाया जाता है मगर अगली साल से यह प्रयास रहेगा कि मेला क्षेत्र पंचायत या जिला पंचायत के तत्वाधान में लगाया जाए जिससे अधिक से अधिक मेले की रौनक बढ़ सके वही इस मौके पर सीओ देहात नवीना शुक्ला ने मां गंगा घाट का जायजा लिया व भारी फोर्स के साथ नजर आई व सभी गंगा घाटों का जयज़ा लिया वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी अलग व्यवस्था की गई।
इसे भी पढ़ें नवाबगंज थाना प्रभारी के आदेश पर गाड़ियों को रोककर की गई चेकिंग