झांसी मेडिकल कॉलेज में आग: 10 नवजात शिशुओं की मौत, परिजन बदहवास
झांसी, 16 नवंबर 2024 – झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात हुए भीषण अग्निकांड में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। वार्ड में कुल 55 नवजात भर्ती थे, जिनमें से 45 को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में लगी आग बताई जा रही है।
अफरातफरी का माहौल:
आग लगने के बाद अस्पताल में चीख-पुकार मच गई। परिजन अपने नवजातों को बचाने के लिए वार्ड की ओर दौड़े, लेकिन धुआं और आग की लपटों ने उन्हें रोक दिया। दमकलकर्मियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर नवजातों को बाहर निकाला। हालांकि, कई नवजातों की पहचान उनके हाथ की स्लिप के निकल जाने से मुश्किल हो गई।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/11/videoplayback.mp4?_=1परिवारों का दुख:
परिजन लाशों के ढेर में अपने बच्चों को ढूंढते नजर आए। कई मां-बाप अपने नवजातों को न पाकर बदहवास हो गए। महोबा निवासी संजना और जालौन निवासी संतराम जैसे परिजन अपने बच्चों की तलाश में रोते-बिलखते नजर आए।
प्रशासन का बयान:
मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने बताया कि हादसे में 10 नवजातों की मौत हो गई है। बाकी बच्चों का इलाज जारी है। आग बुझाने के लिए सेना और दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की और घटना की जांच के आदेश दिए।
हृदयविदारक हादसा:
शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने कुछ ही देर में पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वार्ड से धुआं निकलते देख हड़कंप मच गया। जब तक दमकलकर्मी पहुंचे, तब तक कई नवजात आग और दम घुटने से अपनी जान गंवा चुके थे।
यह हादसा चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। प्रभावित परिवार न्याय और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
पूर्व चेयरमैन की माता के देहांत पर शोक पत्र जारी कर दी सांत्वना