Home » Uncategorized » मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कसेरूआ खुर्द के जनसभा में विपक्षियों पर जमकर बरसे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कसेरूआ खुर्द के जनसभा में विपक्षियों पर जमकर बरसे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कसेरूआ खुर्द के जनसभा में विपक्षियों पर जमकर बरसे 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जनपद के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सहसों के कसेरूआ खुर्द में जनसभा हुई सम्पन्न। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा हुईं।सभा में बुलडोजर आकर्षण का केंद्र बना रहा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बुलडोजर पर सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे। बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए। कार्यकर्ता जब बुलडोजर से पहुंचे तो उन्हें देखने वाले की भीड़ लग गई। योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में पहुंचे थे नगर निगम वार्ड नंबर 25 के पार्षद सियाराम मौर्या ने बताया कि उनके वार्ड में यह जनसभा हो रही है। और पहली बार सीएम योगी उनके वार्ड में आए हैं इसलिए मुख्यमंत्री के स्वागत में एक हजार से अधिक कार्यकर्ता बुलडोजर और डीजे लेकर सभा स्थल पर पहुंचे थें। सीएम अपने वक्तव्य में झांसी में बहुत ही दुखद घटना हुई। रात में ही बृजेश पाठक झांसी पहुंच गए थे मेडिकल कॉलेज से बच्चों को रेस्क्यू किया गया। मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना। सपा को किसान व्यापारी से कोई मतलब नहीं। सपा का नारा सबका साथ सैफई का विकास है। सभी माफिया सपा के गले के हर हैं। सपन नकल माफिया का समर्थन करती हैं।

नकल माफिया पर हम कार्रवाई करेंगे सपा राम मंदिर, दीपोत्सव का विरोध करती हैं। अयोध्या में 500 साल बाद राम मंदिर। हम बंटे थे इसलिए 500 साल इंतजार करना पड़ा। अब बंटना नहीं है एकजुट होना है। जाति के नाम पर अब नहीं बटना है। याद रखना जब हम बंटे थे तब काटे थे। हमने किसी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया। पूजा पाल, जया पाल के साथ अत्याचार हुआ। कृष्णानंद राय के साथ क्या हुआ सोचिएं यूपी से गुंडाराज को खात्मा कर दिया।

इसे भी पढ़ें घर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News