Home » Uncategorized » एनएचआई किसानों के साथ जबरदस्ती करेगा तो परिवार सहित करे लेगे आत्मदाह-कपिल चहल

एनएचआई किसानों के साथ जबरदस्ती करेगा तो परिवार सहित करे लेगे आत्मदाह-कपिल चहल

एनएचआई किसानों के साथ जबरदस्ती करेगा तो परिवार सहित करे लेगे आत्मदाह-कपिल चहल 

बहसूमा मेरठ संवादाता

बहसूमा : किसानों की बार-बार मांगों पर मुआवजा न मिलने के कारण किसान रविवार को झुनझुनी बाईपास पर धरना स्थल जेएसएस पब्लिक स्कूल के पास हर रविवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना पर बैठ गए और अपनी एक मीटिंग करते करते हुए अपनी रणनीति बनाई।

किसानों को किन्हीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि जिला प्रशासन और NHAI चारों गांवों राजूपुर, फतेहपुर हंसापुर, मोड़कला और मोहम्मदपुर शाकिस्त के किसानों से जबरन कब्जा करने की अपनी गुप्त योजना बना रहे हैं। धरने पर किसानों को प्रशासन और NHAI के प्रति बहुत रोष हुआ और इस कारण सभी किसान आक्रोशित हो गये। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि विभाग किसानों के साथ अन्याय न करे, और हमारी मांगो को पूरा करें। किसान नेता कपिल चहल, भाकियू नेता सुरेंद्र राणा, सुभाषचंद आदि ने बताया कि एनएचआई विभाग किसानों के साथ जबरदस्ती न करें और उनकी मांगों को पूरा करते हुए अपना कार्य शुरू करें। यदि किसानों के साथ छल या जबरदस्ती करेगा तो किसान चुपचाप नहीं बैठेगा वह सामूहिक रूप से आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है, और जबरन NHAI को अपने गांव की भूमि पर काम नहीं करने देंगे। अगर प्रशासन ने यह भूल की तो किसानों की प्रदेश में बड़ी क्षति हो जाएगी। हम किसी की जान नहीं ले सकते पर स्वयं को खत्म कर सकते हैं। धरना स्थल पर मुख्य रूप से कपिल चहल, पूर्व चेयरमैन विनोद चाहल, सुभाष कैप्टन, नरेंद्र सिंह चाहल, प्रवेश जैनर, कपिल अहलावत, सुरेंद्र सिंह राणा, शोकिंद्र, जोगेंद्र सिंह, सुनीत कुमार, राहुल देशवाल, मनीष, योगेंदर, हरेंद्र चहल, पप्पू जैनर, मूलचंद सैनी, राजीव जैनर, मुखिया, राजकुमार, बबलू, दिनेश कुमार, मारुत देशवाल, श्रवण कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें भारत में आजादी से लेकर अब तक प्रेस की अहम भूमिका रही

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News