परीक्षितगढ़ नगर में सदभावना फाउंडेशन के द्वारा मीटिंग में किये गये प्रस्ताव पास
परीक्षितगढ़ मेरठ संवादाता
सदभावना फाउंडेशन के मुख्य कार्यालय 55/3 कल्याण नगर में पदाधिकारियों की मीटिंग उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू बाला शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष श्रीमती अनीता गोस्वामी ने बताया की फाउंडेशन 23 नवम्बर से निशुल्क कोर्स शुरू कर रहा है जिसमें सभी कोर्स और पाठशाला एक्टिविटी निशुल्क सिखाई जाएगी l निशुल्क सेवा, सदभावना पाठशाला गरीब और कमजोर बच्चों के लिए,सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग, ब्यूटीशन और क्राफ्ट कोर्स,नृत्य कला और गिटार प्रशिक्षण, योगशाला और संस्कार शाला!, फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अनुराधा जोशी ने बताया की सदभावना परिवार पूरी तरह से समाज सेवा के लिए समर्पित है, हम लोग समाज के निर्बल असहाय लोगों के जीवन में कुछ परिवर्तन ला सकें, सदैव यही प्रयास रहता है, इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने रीना शर्मा को फाउंडेशन की सबसे युवा उपाध्यक्ष पद पर उनका आईं डी कार्ड पहना कर दायित्व सौंपा, साथ ही अमेरिका में मनोचिकित्सक डॉ वैभव पाराशर, नव भारत टाइम्स में एच आर हेड केशव पाराशर और इंजिनियर छात्र और यू ट्यूबर अंशुमन ने फाउंडेशन के कार्यों से प्रभावित होकर सदस्य बनने का अनुरोध किया,फाउंडेशन के संघटन मंत्री आशीष पाराशर ने सभी को सदस्यता ग्रहण की डॉ भावना शर्मा ने कहा मैं आपके प्रत्येक नेक कार्य में साथ खड़ी हूँ, आप सभी इतने समर्पण से फाउंडेशन के उद्देश्यों और लक्ष्यों को फलिभूत कर रही हैँ मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।
इसे भी पढ़ें एनएचआई किसानों के साथ जबरदस्ती करेगा तो परिवार सहित करे लेगे आत्मदाह-कपिल चहल