अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा ब्राम्हण परिवार को 28000 रुपये नगद व तेरहवी का सामान सहयोग किए
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद कौशाम्बी ने फिर एक गरीब ब्राम्हण परिवार की मदद किया है एक गरीब ब्राह्मण परिवार का मुखिया जो भूमि हीन है अपने जिंदगी को संघर्ष कर अपनी बीबी और छोटे 3 बच्चो को बड़ी मशक्कत से मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था दिनांक 7 नवम्बर 2024 को यमुना नदी मे डूबने से मौत हो गयी संतोष मिश्रा निवासी हिसामबाद कोसम खिराज के रहने वाले है जैसे ही अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद को इस घटना का पता चला तुरंत बैठक कर विप्र परिवार की मदद करने के लिए सभी लोग जुट गए आज दिनांक 18 नवम्बर 2024 को अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद कौशाम्बी ने गरीब ब्राम्हण परिवार को 28000 रुपये नगद व तेरहवी का सामान सुनील प्रधान पभोषा ने 1 डिब्बा रिफाइंड 50 किलो चीनी 1 बोरी आटा तेरहवीं कार्यक्रम में सहयोग किए।
इस मौके पर प्रयागराज के अभय चौबे, अजय मिश्रा जिला प्रमुख, सौरभ त्रिपाठी, ज़िलाध्यक्ष योगेन्द्र त्रिपाठी, नितीश मिश्रा, अमित त्रिपाठी उर्फ सोनू प्रधान, जय प्रकश त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी अधिवक्ता, शशिकांत त्रिपाठी प्रधान, भोला प्रधान, शिवबाबू प्रधान, राहुल मिश्रा, आशीष त्रिपाठी, एलआईसी आनंद त्रिपाठी, कौशल त्रिपाठी, श्रवण प्रधान, जाठी, अंशु त्रिपाठी, पप्पू मेडिकल स्टोर उर्फ अनिल त्रिपाठी आदि लोग मौके पर पहुचकर सहयोग राशि व समान देकर ब्राम्हण परिवार की मदद किया।
इसे भी पढ़ें नेक्सस गेन्स की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न।