सिपाही ने महिला जवान के पति को मारा थप्पड़
प्रिंस रस्तोगी
- जमीनी विवाद पहुंचा थाने पीड़िता है आइटीबीपी पुलिस में कार्यरत।
- पीड़िता ने बताया कि मवाना थाना पुलिस के एक सिपाही ने जो सिविल में था मेरे पति के साथ की मारपीट हम तहरीर देने आए थे।
मवाना, मेरठ : पारिवारिक विवाद पहुंचा थाने पीड़िता है आईटी बट दिल्ली पुलिस में कार्यरत है पीड़िता अपने ससुराल आई थी पीड़िता के पति में भाई का जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहा सुनी हो गई अपने पति को साथ लेकर मां ने थाने पहुंची मवाना थाने जैसे ही पहुंची तहरीर देनी लगी मवाना थाना पुलिस का एक सिपाही पीड़िता के पति के साथ थप्पड़ मार दिया मारना बताया पीड़िता ने खूब जोर-जोर से चिल्ला कर कहा इसका इलाज कर दूंगी।
काबलीगेट पक्का तालाब मवाना जिला मेरठ की रहने वाली है तथा प्रार्थनी आई.टी.बी.टी. दिल्ली में कार्यरत है।
प्रार्थनी के पति के अलावा एक जेठ मोहस् जेठानी जीनत जो मवाना में ही हमारे दादालाई मकान में रहते प्रार्थनी का जेठ कुछ नहीं करता खाली घर पर पड़ा रहता है जो घर खर्च हेतु घर का सामान बेच कर अपना घर खर्च चलाता है इन चलते जेठ ने पहले दो भैंस बेच दी जो प्रार्थनी के ससुर छोड कर थे।
जेठ ने सासू मां को भी अपने पक्ष कर रखा है।
प्रार्थनी अपने मकान पर आयी प्रार्थनी का जेठ हमें देखते ही प्रार्थनी के साथ गाली-गलौच करने तथा प्रार्थनी के साथ अभद्र व्यवहार अशलील गाली-गलौच करते जेठ व जेठानी ने मारपीट भी की तथा प्रार्थनी व पति को घर के अ घुसने से मना कर दिया तथा हमारी गाडी भी मकान के अन्दर नहीं दी।
धमकी दे रहा था कि तेरा या तेरे पति का यहां कुछ नहीं है तेरा पति यदि आज के बाद यहां दिखाई दे गये तो जिन्दा नह पाओंगे तथा तेरे पति पर झूठा इल्जाम लगाकर जेल भिजवा देंगे। प्र जब इसकी शिकायत करने थाना मवाना गई तो वहां मौजूद कां० क जो सिविल ड्रेस में था ने प्रार्थनी के पति के एक थप्पड भी मारा तथ वहां से भाग गया ।
प्रार्थनी को डर है कि जेठ प्रार्थनी के पति के का मकान भी न बेच दे । पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
इसे भी पढ़ें टिकौला शुगर मिल ने किया सत्र का दूसरा भुगतान