मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने लावारिस व्यक्ति की की चिकित्सा।
संवादाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना मेरठ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना एवं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने कई दिन से परेशान लावारिस व्यक्ति की पर चढ़ जाने के कारण कोई भी पास लगे को नहीं तैयार था लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के वार्ड बॉय अरुण कुमार अन्य कर्मचारी व डेरा सच्चा सौदा के जितेंद्र वर्मा भोला आदि सेवकों ने उसे व्यक्ति के पास पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य सहयोग से उसके चिकित्सा की जिससे इस व्यक्ति की जान बचाई जा सके बड़ी बदबू होने के कारण पास जाकर पट्टी की वह दवाइयां दी यह कहते हैं सच्ची सेवा।
इसे भी पढ़ें सिपाही ने महिला जवान के पति को मारा थप्पड़
Post Views: 129