मवाना कस्बे के उत्सव मंडप में अलवर वाले बाबा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- बाबा ने बांटा भक्तों को प्रसाद
मेरठ: मवाना के मेरठ रोड़ स्थित उत्सव मंडप में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अलवर वाले बाबा पंडित हर प्रसाद शर्मा जी (झावल) पहुंचे तथा कार्यक्रम में मौजूद हजारों भक्तों को दिव्य दर्शन दिए।अपने प्रवचन में पंडित हर प्रसाद शर्मा झावल ने कहा कि भक्ति मार्ग से ही परमपिता परमेश्वर की प्राप्ति की जा सकती है इसका कोई अन्य मार्ग नहीं है।कलयुग में भगवान हनुमान आम जनमानस को तारने के लिए धरती पर मौजूद हैं। भगवान हनुमान की परम भक्ति से भगवान राम व सीता जी की भी प्राप्ति की जा सकती है,सतयुग,त्रेता व द्वापर में भगवान की प्राप्ति के लिए कठिन तपस्या की जाती थी लेकिन कलयुग में भगवान की प्राप्ति नाम से की जा सकती है। हम सभी को सच्चे कर्म करते हुए भक्तिमार्ग पर चलना चाहिए।बाबा ने अपने हाथों से सभी भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया। इस दौरान सुभाष चौधरी, नीरज चौधरी, सुभाष धीमान, कुमार गौरव, हरिओम शर्मा, सचिन कौशिक, विनोद गुप्ता, राजू सैनी, योगेश, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें अधजला शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप