बंगरी बंगरा में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, गांव में पसरा मातम
झांसी टहरौली ग्राम बंगरी बंगरा, थाना क्षेत्र टहरौली में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, करीब रात 9 बजे किसान कृपाराम (45 वर्ष) अपने खेत पर पानी लगाने गए थे। इसी दौरान खेत में कटीले तार में दौड़ रहे लाइट की चपेट में आ गए। जब उनके पुत्र वीरन (22 वर्ष) ने पिता को बचाने की कोशिश की, तो वह भी लाइट की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/11/VID-20241118-WA0032.mp4?_=1घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों को खेत में पड़े हुए देखा और तुरंत उन्हें झांसी के मेडिकल कॉलेज ले जाया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक किसान कृपाराम के चार पुत्र, एक पत्नी, एक बूढ़ी मां और बहू हैं। अब परिवार के सिर से पिता और पुत्र का साया उठ गया है, जिससे परिवार पर गहरा संकट आ गया है।
मृतक किसान कृपाराम खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। घटना के बाद, उपजिलाधिकारी टहरौली, अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/11/VID-20241118-WA0031.mp4?_=2इस दिल दहला देने वाली घटना ने गांववासियों को झकझोर दिया है और इस हादसे के बाद सभी ग्रामीणों में बिजली से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
तीसरी शादी का विरोध करने पर बीवी पर डाला गर्म तेल