छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु एक सप्ताह से मिशन उपस्थिति नाम से मुहिम चलाई जा रही है।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के विकास खण्ड मंझनपुर मे खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु एक सप्ताह से मिशन उपस्थिति नाम से मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में आज विकासखंड मंझनपुर के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक विद्यालय के शिक्षकों को साथ लेकर घर-घर संपर्क किया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि 25 व 26 नवंबर को एन. ए. टी. परीक्षा, 4 दिसंबर को एन. ए. एस. परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु ग्राम प्रधानों से विशेष अपील की है। विकास खंड स्तर से ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों कोटेदार आदि से संपर्क करके उनका सहयोग लिया जा रहा है जिससे विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति का लक्ष्य प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड के सभी शिक्षक संघ अध्यक्ष, मंत्री व सदस्य हमारा साथ दे रहे हैं। उनके द्वारा गांव मे भ्रमण व शिक्षकों से विशेष अपील भी की जा रही है कि वह छात्र संख्या बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास जारी रखें।
इसी मुहिम की कड़ी में शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडरा सहावनपुर की प्रधानाध्यापिका पप्पी सिंह, प्राथमिक विद्यालय देवरा प्रथम के प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर त्रिपाठी, उच्च प्राथमिक विद्यालय गौसपुर टिकरी के प्रधानाध्यापक राम भास्कर,संविलियन विद्यालय खोरा के प्रधानाध्यापक विनोद श्रीवास्तव, कंपोजिट विद्यालय जजौली से सूबेदार सिंह, कंपोजिट विद्यालय कुंवाडीह की प्रधानाध्यापिका प्रियदर्शनी तिवारी, प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर के प्रधानाध्यापक रितेश वैश्य, विद्यालय के शिक्षक साथियों के साथ घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर रहे है।
मिशन उपस्थिति का प्रचार प्रसार करने वाले ए. आर. पी. माया पति त्रिपाठी दैनिक रूप से गांव का भ्रमण कर रहे। उन्होंने कहा कि आगामी परीक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति होने तक यह मुहिम इसी प्रकार चलती रहेगी। हमारे विकासखंड के सभी विद्यालयों 23 नवंबर तक मे 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रखने का लक्ष्य लिया है। और इसे हम प्राप्त करने भी जा रहे है हमारे सभी साथी अलग-अलग क्षेत्र में जाकर ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, कोटेदार, गणमान्य व्यक्तियों से अनवरत अपील कर रहे हैं। हमें सब का सहयोग भी मिल रहा है। एक सप्ताह से चल रहे इस मुहिम का सार्थक परिणाम भी दिखने लगा है विकास खंड मंझनपुर की उपस्थिति 85 प्रतिशत से ऊपर जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें बमनुआ में खाद संकट पर किसानों का फूटा आक्रोश