Home » क्राइम » लैपटॉप बनवाने के लिए निकली पीड़ित की बेटी लौट कर नहीं आई घर वापस

लैपटॉप बनवाने के लिए निकली पीड़ित की बेटी लौट कर नहीं आई घर वापस

लैपटॉप बनवाने के लिए निकली पीड़ित की बेटी लौट कर नहीं आई घर वापस

बेटी की मां ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बेटी की खोज करवाने की गुहार लगाई

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद के कोतवाली थाना जनपद फतेहपुर निवासिनी एक मोहल्ले की एक महिला ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरी बेटी 20 नवंबर 2024 को समय लगभग 11:00 बजे अपना लैपटॉप बनवाने को कहकर घर पर से निकली थी शाम तक जब लड़की घर लौट कर वापस नहीं आई तो परिजन खोजबीन शुरू कर दिया पीड़िता ने बताया कि मेरी बेटी डेटा डेन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के कंपनी में घर में रहकर कार्य करती थी जिसका संपर्क मयंक केडिया पुत्र मनोज कुमार केडिया निवासी भीमरेड 301 मीरा पार्क अप टैंक भीम रेड वाटर बीटीसी भीम रेड पोस्ट बसु जिला सूरत गुजरात प्रांत बेटी को बरगला कर दिशा भ्रमित कर अपने साथ कहीं लेकर चला गया।

आपको बताते चलें व्यक्ति बेटी के मोबाइल पर बातें करता था बेटी की उम्र लगभग 23 वर्ष है बेटी की मां ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बेटी की खोज करवाने की गुहार लगाई है।

इसे भी पढ़ें अग्नि के सामने सात फेरे लेने वाला युवक विवाहिता को घर से किया बेघर मुकदमा दर्ज

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS