खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी के खिलाफ आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन कर कॉपरेटिव का घेराव करने की रणनीति तैयार की
एटा : खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी सहित मंडी में हो रही लूट के खिलाफ आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन कर दिनांक 10.12.2024 को ए0 आर0 कॉपरेटिव का घेराव करने की रणनीति तैयार की।
25.11.2024 को मंडलायुक्त अलीगढ़ से प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा
संगठन के सक्रिय साथियों को संगठन में जिम्मेदारी सौंप संगठन को घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी
आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.11.2024 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा सदर तहसील पर खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी सहित मंडी समिति में हो रही किसानों की लूट के खिलाफ आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन किया उक्त प्रदर्शन के माध्यम से संगठन के पदाधिकारी / कार्यकर्ताओं सहित किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाओं ने शासन प्रशासन से तत्काल ज्वलंत मुद्दों का समाधान कराने की मांग करते हुए आक्रोशित किसानों ने सामूहिक रूप से तय किया कि जनसमस्याओं का धरातल पर तत्काल समाधान न होने की स्थिति में दिनांक 10.12.2024 को ए0 आर0 कॉपरेटिव कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने की रणनीत तैयार कर प्रदर्शन के अन्त में मंडलायुक्त अलीगढ़ के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार एटा को सौंपा तथा उक्त प्रकरण के संदर्भ में दिनांक 25.11.2024 को मंडलायुक्त अलीगढ़ से प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा आज के ज्ञापन में निम्नलिखित मांगों को प्रमुख रूप उठाया गया।
01 :- सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में तत्काल डी0ए0पी0 किसानों को उपलब्ध कराई जाए एवं कुछ ताकतवर लोग समितियों से रात्रि के अंधेरे में थोक में खाद ले जाकर जरूरतमंद किसानों को ब्लैक में बेच रहे हैं सभी समितियों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाकर 24 घंटे वीडियो रिकॉर्डिंग कराकर पारदर्शिता के साथ जरूरतमंद किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए।
02 :- प्राइवेट सेक्टर के व्यापारी किसानों को 1800 रुपए से ₹2000 में डी0ए0पी0 की बोरी थोक के व्यापारी एवं कर्मचारियों अधिकारियों की मिलीभगत से बेच रहे हैं एवं ब्लैक करने के उद्देश्य से थोक के व्यापारी अपने गोदाम में डी0ए0पी0 रखे हुए हैं तत्काल जांच कराकर किसानों को सरकारी रेट पर खाद उपलब्ध कराते हुए दोषी थोक के व्यापारियों के लाइसेंस बर्खास्त कर जेल भेजा जाए।
03 :- जनपद के कुछ दुकानदार मौके का लाभ उठाते हुए नकली खाद बेच रहे हैं तत्काल जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाए।
04 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान के किसान की व्यापारियों के द्वारा माल में एक किलो प्रति कुंतल कटौती तथा नगद भुगतान के नाम पर एक से दो प्रतिशत अलग से पैसे में कटौती कर किसानों की खुलेआम लूट की जा रही है इसे तत्काल रोका जाए एवं वर्तमान सीजन में हुई किसानों की कटौती को तत्काल पीड़ित किसानों को वापस कराया जाए ।
05 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति में मूंगफली के सीजन के समय 04 से 05 किलो प्रति कुंतल कटौती कर व्यापारी किसान की खुलेआम लूट करते हैं इसे भी कड़ाई से तत्काल रोका जाए।
06 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति में जाम से किसानों को बचाने के उद्देश्य मंडी के पास वन विभाग की भूमि पर (सरकारी जमीन में) कम से कम पांच सरकारी कांटे लगवाए जाएं जिससे किसानों सहित आम जनता को जाम से बचाया जा सके।
07 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति से थोक के व्यापारी कर्मचारियों की मिली भगत से ब्लैक / चोरी से माल बाहर ले जाते हैं जिससे भारी मात्रा में सरकारी टैक्स की प्रतिदिन चोरी हो रही है और किसानों को आर 6 न मिलने की वजह से सरकार की चलने वाली विभिन्न योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है मंडी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग पिछले दो माह तक की तत्काल चेक कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
08 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थित किसान विश्रम ग्रह को तत्काल खाली कराकर किसानों की रात्रि में ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए।
09 :- मंडी के पास अलीगंज रोड एवं जीटी रोड के बीच मिनी बाईपास बनवाकर मेन रोड पर वाहन खड़े होने से होने वाले जाम से जनता को बचाया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, प्रदेश प्रभारी राजेश शीतलपुर, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राजपाल सिंह वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, मण्डल प्रभारी जदुवीर सिंह, मण्डल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, मण्डल उपाध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष पिंकी भैया, जिला उपाध्यक्ष मनदीप सिंह यादव, जिलामहासचिव रामनरेश सिंह, होड़िल सिंह, दयानन्द सिंह, दिनेश पाल सिंह, देवकीनंदन सिंह वर्मा, सत्यपाल जाटव, राजू, राजेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, दरवेश वर्मा, शकुन्तला देवी, मनोज देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता अमित चौहान
इसे भी पढ़ें चिरगांव में भीषण अग्निकांड: लाखों का नुकसान।