Home » क्राइम » अस्पताल ले जाने की बात कहकर बीमार मां को एंबुलेंस से रजिस्ट्री दफ्तर लाया, हंगामा

अस्पताल ले जाने की बात कहकर बीमार मां को एंबुलेंस से रजिस्ट्री दफ्तर लाया, हंगामा

मेरठः – अस्पताल ले जाने की बात कहकर बीमार मां को एंबुलेंस से रजिस्ट्री दफ्तर लाया बेटा, बड़े भाई ने किया हंगामा- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर निवासी अशोक गर्ग के दो बेटे हैं।

बड़ा बेटा राजीव गर्ग सीए है और छोटा बेटा संजीव गर्ग बिजनेस करता है। अशोक गर्ग की करीब डेढ़ साल पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। मौत से पहले उन्होंने अपनी संपत्ति पत्नी चंद्रप्रभा के नाम कर दी थी। चंद्रप्रभा को कैंसर है और वह काफी समय से बेड रेस्ट पर है। शनिवार को चंद्रप्रभा का छोटा बेटा संजीव गर्ग अपनी बीमार मां को अस्पताल ले जाने के बहाने उन्हें एंबुलेंस में लेकर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गया। इसी दौरान मामले की जानकारी राजीव गर्ग को हो गई और उसने अपनी पत्नी के साथ रजिस्ट्री आफिस पहुंचकर हंगामा कर दिया। हंगामे और विवाद की जानकारी मिलने पर रजिस्ट्रार ने रजिस्ट्री करने से ही इनकार कर दिया। इस दौरान संजीव एंबुलेंस में अपनी मां को लेकर फरार हो गया। वहीं, बड़े भाई ने आरोपी भाई के खिलाफ थाने में शिकायत करने की बात कही है।

इसे भी पढ़ें कस्बे में लग रहा निरंतर भीषण जाम, राहगीरों को हो रही परेशानी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News