Home » सूचना » रविवार को लगने वाली पेठ में वीआईपी रोड पर दोनों और घेर दी जाती है सड़के

रविवार को लगने वाली पेठ में वीआईपी रोड पर दोनों और घेर दी जाती है सड़के

रविवार को लगने वाली पेठ में वीआईपी रोड पर दोनों और घेर दी जाती है सड़के , ठेका केवल बड़े मैदान का है मुख्य सड़क का नहीं।

मवाना मेरठ संवादाता

जिलाधिकारी की बात दुकानदारो ने रविवार को लगने वाला यह साप्ताहिक बाजार वी आई पी रोड पर पर हुआ गुलजार रविवार को लगने वाली इस पेट में थाना तिहारी से लेकर तहसील के मुख्य गेट तक दोनों और रास्ता अमरुद कर लगाई जाती है पेट उप जिलाधिकारी अंकित कुमार ने शांति समिति की मीटिंग में कहा था कि जब तक यह त्योहार हैं जब तक पेट लगने दी जाएगी रोड पर उसके बाद पुलिस प्रशासन के लोग व नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के साथ लेकर रोड पर पेट लगे नहीं दी जाएगी इसका ठेका केवल बड़े मैदान का है लेकिन आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा इसी रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना भी है जिसकी एंबुलेंस निकलती है आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के कर्मचारियों ने फोन कर बताया स्वास्थ्य विभाग के दोनों गेट पर पेट की दुकान लगा रखी हैं एंबुलेंस निकालने में समस्या हो रही है रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है, रोडवेज से लेकर विश्वकर्मा चौक तक जाम की स्थिति बनी हुई है क्योंकि रोड के दोनों और वहां खड़े कर दिए जाते हैं और लगना शुरू हो जाता है क्योंकि इस समय सर्दियों में मिल भी चल जाता है और बगिया ट्रैक्टर ट्राली से गाने डालने जाते हैं किसान दोनों और गाड़ियां खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती है पुलिस कर्मियों को भी भाग दौड़कर जाम खुलवाने पड़ता है लेकिन रोड पर गाड़ी खड़ी करने वाले को बिल्कुल भी इस समस्या का ध्यान नहीं रोडवेज के चालकों का भी कहना है हमें बाईपास से गाड़ियां लेकर जाना पड़ता है क्योंकि मामन में जाम की स्थिति में में फंसना पड़ता है क्योंकि इतनी देर में हम बिजनौर पहुंच जाते हैं जितनी देर में हम मवाना क्रॉस करते हैं इसी वजह से हमें रोडवेज गाड़ियों को बाईपास से लेकर जाना सही लगता है मवाना की सवारी को इसी कारण से समस्याओं का सामना करना पड़ता है अगर जाम की स्थिति मवाना में ना हो तो सभी गाड़ियां हमने को होकर जानी होती हैं।

इसे भी पढ़ें कस्बे में सदभावना जाग्रति पाठशाला का शुभारम्भ किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News