Home » सूचना » चैयरमेन अशोक सैनी ने सम्भाली कूड़ा निस्तारण कचरा प्रबंधन प्रयोगशाला की देख देख

चैयरमेन अशोक सैनी ने सम्भाली कूड़ा निस्तारण कचरा प्रबंधन प्रयोगशाला की देख देख

चैयरमेन अशोक सैनी ने सम्भाली कूड़ा निस्तारण कचरा प्रबंधन प्रयोगशाला की देख देख। कर्मचारियों के साथ जेसीबी मशीन चलाकर स्वयं किया कार्य।

प्रिंस रस्तोगी

फलावदा: कस्बे मे खतौली मार्ग के समीप स्थानीय नगर पंचायत द्वारा बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में स्थित एमआरएफ मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर पर नगर से रोजाना निकलने वाले करीब 6 टन कूड़े से कर्मचारियों द्वारा छटाई करने के बाद जैविक खाद, बनाने का कार्य चल रहा है डंपिंग ग्राउंड में स्थित सेन्टर पर चैयरमेन अशोक कुमार सैनी स्वयं रोजाना कर्मचारियों के साथ लगे हुए हैं यहा कूड़े के ढेर लगाने के बजाय एमआरएफ सेंटर पर ही कूड़े को निस्तारित किया जा रहा है इस सेन्टर पर वैज्ञानिक तरीके से कूड़ा निस्तारित करने के लिए मशीनों द्वारा कार्य चल रहा है नगर पंचायत के अधिकारियों का दावा है कि सेन्टर पर कूड़े से जैविक खाद बन रहा है नगर पंचायत द्वारा डोर टू डोर लोगों के घरों का कूड़ा उठाकर गाड़ियों से प्रतिदिन पहुंचा जा रहा है जिसमें 15 से 20 कर्मचारी लगे हुए हैं जो सूखा और गीला,कूड़ा अलग-अलग कर रहे हैं गीला कूडा अलग करने के बाद सूखे कूड़े में लोहा, शीशा, बोतल,जूता, चप्पल, गत्ता, सहित रिसाइकिलिग वाले कूड़े को अलग किया जा रहा है! और सूखे कूड़े में मौजूद पॉलिथीन, प्लास्टिक,लकड़ी, कपड़े, सहित अन्य ज्वलन शील कूड़े को अलग रखा जा रहा है गीले कचरे से कम्पोस्ट बनाई जा रही है! चैयरमेन अशोक कुमार सैनी ने बताया कि कस्बे से निकलने वाले गंदे कूड़े को आधुनिक मशीनों द्वारा कचरा प्रबंधन का प्रयोग सफल हो रहा है एमआरएफ सेंटर पर वह स्वयं रोजाना कर्मचारियों के साथ लगे हुए हैं नगर में अब से पहले जो कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए है पहले उस कूडे का निस्तारण किया जा रहा है! एवं नगर में हर गली मोहल्ले में लोगों के घर घर जाकर कर्मचारी गाड़ियों द्वारा कूड़े को इकट्ठा करके सेंटर पर पहुंचा रहे हैं! अब नगर में विशेष अभियान के तहत किसी भी स्थान पर कूड़ा इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा!और एमआरएफ सेंटर पर चल रहे कूड़े निस्तारण के कार्य का रिकॉर्ड रजिस्टरो के अलावा ऑनलाइन दर्ज करा रहे हैं इस कार्य का सभी रिकॉर्ड रोजाना अधिकारियों को भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें प्रतिबंधित जुगाड़ फिर आया रोड पर नहीं है परिवहन विभाग के आदेशों का डर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News