सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के मुख्य द्वार पर दोनों ओर दुकान लगाने से अस्पताल का गेट हुआ अवरूद्ध, एम्बुलेंस निकलने में होती दिक्कत।
मवाना मेरठ संवादाता
मवाना में लगने वाली साप्ताहिक पैठ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के मुख्य द्वार पर लगने वाली दुकानों के कारण एम्बुलेंस जाम में फस जाती है , एम्बुलेंस के चालक से दुकान दार कर ये है अभद्र भाषा का व्यवहार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के कार्यचारी ने फोन पर सूचना दी अस्पताल के मुख्य गेट पैठ में दुकान लगाने से एम्बुलेंस निकलने में दिक्कत हो रही है।
इसे भी पढ़ें चैयरमेन अशोक सैनी ने सम्भाली कूड़ा निस्तारण कचरा प्रबंधन प्रयोगशाला की देख देख
Post Views: 67