Home » खास खबर » फिंगर प्रिंट का विरोध कर अध्यापक विद्यालयों को सो कर दे रहे हैं तोहफा

फिंगर प्रिंट का विरोध कर अध्यापक विद्यालयों को सो कर दे रहे हैं तोहफा

फिंगर प्रिंट का विरोध कर अध्यापक विद्यालयों को सो कर दे रहे हैं तोहफा

न बच्चों की फिक्र न विद्यालय का फिक्र न पढ़ाने का फिक्र अध्यापकों की हो रही है मौज मस्ती

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में उत्तर प्रदेश सरकार ने अच्छी शिक्षा के लिए फिंगरप्रिंट के लिए बड़े जोड़ तोड़ के साथ योजना चलाई लेकिन अध्यापकों ने फिंगरप्रिंट का बहिष्कार कर कहीं पर बच्चों की आंख फोड़ कर, कहीं बच्चों की पिटाई कर, कहीं समय से न पहुंचना, पहुंचने के लिए बहाना बनाना, कहीं पर सीट पर पैर रखकर कुर्सी में सोना, कहीं पर गुफ्तगू करना इन सब चीजों को लेकर उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों ने धरना प्रदर्शन कर फिंगरप्रिंट का बहिष्कार कर आज विद्यालय में मेज पर पैर रखकर वह भी जूता पहनकर कुर्सी में बैठकर सोने का तोहफा दे रहे हैं।

ताजा मामला नगर पंचायत चायल के वार्ड नंबर 1 डीहा प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक अखिलेश कुमार पाण्डेय मेज पर पैर रखकर फिंगरप्रिंट का तोहफा विद्यालय को कैसे दे रहे हैं जबकि एक बालिका अध्यापक के पास खडी हुई है इसके बावजूद भी अध्यापक बेफिक्र होकर विद्यालय में कुंभ करण की नींद में सो रहे है।

इसे भी पढ़ें नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में पुलिस ने किया जागरूक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News