जनपद न्यायालय परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर किया गया भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद न्यायाधीश ने मंगलवार को समय 11 बजे संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको बखूबी संविधान का पालन करना चाहिए तथा आम लोगो को भी संवैधानिक नियमों से अवगत कराना चाहिए। आम जनमानस के बीच संवैधानिक तथ्यों के तहत मधुर सबंध बनाने की बात भी जनपद न्यायाधीश ने कही ताकि लोगो में न्यायालय के प्रति आस्था अटूट हो सके।
आज का दिन हम सब के लिए काफी खास है क्योंकि आज ही के दिन हमारे देश ने संविधान को अपनाया था।संविधान दिवस को 2015 से मनाने की घोषणा भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर के 125वें जयंती वर्ष के अवसर पर की गई थी, इसके बाद से 26 नवम्बर को संविधान और इसके महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और समारोह आयोजित किए जाते हैं।
भारतीय संविधान की प्रस्तावना का एक-एक शब्द सारगर्भित अर्थ लिए हुए है। हम सबको इसका अनुसरण करते हुए पंथनिरपेक्षता को अपने आचरण और कार्य में शामिल करना चाहिए। इस दौरान न्यायालय परिसर में अपर जिला जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल, न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण व परा विधिक स्वंय सेवक (पीएलवीज) सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।उक्त जानकारी डॉ. नरेन्द्र दिवाकर पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी ने दी है।
इसे भी पढ़ें नवाबगंज थाना क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही चोरी की वारदात