Home » ताजा खबरें » 73 यूपी बटालियन एनसीसी में मनाया गया ”संविधान दिवस”

73 यूपी बटालियन एनसीसी में मनाया गया ”संविधान दिवस”

73 यूपी बटालियन एनसीसी में मनाया गया ”संविधान दिवस”

एटा : ”संविधान दिवस” के अवसर पर 73 यूपी बटालियन एनसीसी, मवाना में सैंकडों एनसीसी कैडेट्स एवं समस्त स्टाफ को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप कमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक व संचालन सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार ने किया जबकि मुख्य अतिथि कृषक इण्टर कालिज मवाना के यशस्वी राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार रहे।

सर्वप्रथम उपकमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक ने मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार का बुके भेंट कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि 26 नवंबर 1949 का दिन आजाद भारत के इतिहास का बड़ा ऐतिहासिक दिन था। इसी दिन संविधान बनकर पूरा हुआ और उसे अपनाया गया। इसी दिन की याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

उपकमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक ने कहा कि सविंधान की रक्षा का तात्पर्य हिंसात्मक रूप से या अपने मौलिक क्षेत्र से बाहर जा कर करना नहीं है। सबसे पहले हमें स्वयं को संविधान के अनुरूप कार्य करने एवं संविधान की बाध्यताओं का पालन करने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना होगा एवं अपने आस पास के लोगों को इसके प्रति जागरूक करना होगा। सही मायने में संविधान का पूर्ण मनोयोग से पालन करना ही संविधान की रक्षा है।

इसी क्रम में समस्त एनसीसी कैडेट्स व स्टाफ को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलायी गयी।

मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार व उपकमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट्स को मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में उपकमान अधिकारी कर्नल शरद पाठक व सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सूबेदार अय्यूब चौहान, बीएचएम रणजीत सिंह, प्रशिक्षण हवलदार अनुज कुमार, हवलदार विकल कुमार, हवलदार केवल कुमार, हवलदार ललित मोहन, हवलदार राम भरोसे एवं सैंकडों एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें कृषक इण्टर कालिज में मनाया गया ”संविधान दिवस” 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News