बड़के जिले प्रतापगढ़ में बड़े कारनामे दबंग मौलवी की फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
संवाददाता – वी के मिश्र
उत्तर-प्रदेश के बङका जिला प्रतापगढ़ में एक दबंग मौलवी मेहताब ने अपना दबदबा दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर फोटो खींच कर डाल दिया है। बतादे कि दबंग मौलवी ने हथियार का प्रदर्शन कर रहा है। इस फोटो को एक हफ्ते पुरानी बताई जा रही है। जो लोगो ने शोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे है।
ऐसे लोगो पर कङी से कङी कार्रवाई करने मांग की जा रही है । देखना है शासन-प्रशासन ऐसे लोगो पर क्या कोई कार्रवाई करती है या नही। यह मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव का है दबंग मौलवी मेहताब का उजागर हो गया है।
इसे भी पढ़ें युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Post Views: 189