पीड़ित की कॉल पर पहुंची डायल 112 के हेड कांस्टेबल को दबंगो ने लात घूंसों डंडों से पीटा
बनवीरपुर को बिकरु बना देना चाहते है दबंग हेड कांस्टेबल की कर दिए पिटाई पीआरवी जवान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज।
उत्तर प्रदेश अयोध्या बीती रात थाना कैंट के बनवीर गांव में एक गांववासी के घर के सामने पहुंचे दबंगो द्वारा मारपीट करने व घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी के मामले में किये गए फोन पर पहुंची पीआरवी के एक जवान पर आधा दर्जन दबंगो ने हमला बोलकर घायल कर दिया पीआरवी जवान हेड कांस्टेबल शिवराम की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बनवीर निवासी बैभव सिंह के मोबाइल पर रात्रि दस बजे के करीब अनजान कॉलर ने फोन कर गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दिया। तो उन्होंने 112 पर फोन किया तो सूचना मिलने पर पहुंची पीआरवी के जवान जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को सुलझाने की कोशिस करते दबंग हमलवारों ने लात घूस और डंडे से एक हेड कांस्टेबल शिवराम नामक जवान पर लात घूंसों और डंडे से हमला कर घायल कर दिया।
पीआरवी जवान हेड कांस्टेबल शिवराम व पीड़ित बैभव की तहरीर पर थाना कैंट पुलिस ने दोनो का मेडिकल कराने के बाद दबंगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिलते ही दबंग गांव से फरार है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है थाना कैंट के एसएचओ अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल शिवराम व बैभव सिंह की तहरीर पर त्रिपुरेश सिंह, प्रखर सिंह,राम सिंह तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें कलयुगी बेटे, बहू के आतंक से वृद्ध महिला घर छोड़कर रिश्तेदारी में रहने की हुई मजबूर