पुलिस ने होटल में मारा छापा, रजिस्टर कंप्यूटर हार्ड डिस्क को किया अपने कब्जे में
संवाददाता मवाना
मवाना गंग नहर के समीप वेलकम होटल पर पुलिस प्रशासन के द्वारा छापा मारा गया।
हस्तिनापुर रोड स्थित गंग नहर के समीप वेलकम होटल पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सूचना पर छापा मारा गया जिसमें नायब तहसीलदार, पुलिस क्षेत्र अधिकारी अभिषेक पटेल, थाना प्रभारी राजेश कंबोज ने वेलकम होटल पर पहुंचकर जांच की जांच में रजिस्टर, कैमरा की डिस को लेकर तहसील पहुंचे जहां बताया गया कई बार से सूचना मिल रही थी कि होटल के अंदर अवैध कारोबार हो रहा है इसकी सूचना पर पहुंचकर छापा मारा गया और कागजात को लेकर आए हैं जांच के उपरांत शख्सियत कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें थार गाड़ी के ऊपर मिट्टी रखकर सड़क पर रांग साइड दौड़ने का वीडियो वायरल
Post Views: 90