Home » सूचना » जल संचयन की दिशा में एडवांस सिस्टम के साथ कृषक इण्टर कालिज का ऐतिहासिक कदम

जल संचयन की दिशा में एडवांस सिस्टम के साथ कृषक इण्टर कालिज का ऐतिहासिक कदम

जल संचयन की दिशा में एडवांस सिस्टम के साथ कृषक इण्टर कालिज का ऐतिहासिक कदम

प्रिंस रस्तोगी

विद्यालय में स्थापित स्वचालित जल दोहन प्रणाली का राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने बटन दबाकर किया उदघाट्न।

कृषक इण्टर कालिज मवाना के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय के विशाल प्रांगण में स्थापित 9 से अधिक पानी के टैंकों में फ्लाटर बाल व एडवांस वार्निंग सिस्टम व स्वचालित कम्प्यूटर प्रणाली की स्थापना कर दी गई है ताकि अतिरिक्त जल का व्यय रोका जा सके एवं पानी के लेवल की वृद्धि में आंशिक सहयोग प्रदान किया जा सके। स्वचालित प्रणाली के माध्यम से नियमित रूप से सबमर्सिबल स्टार्ट एवं टैंक फुल होने पर स्वचालित माध्यम से बन्द हो जाएगा। जिससे केवल आवश्यक जल शोधन होगा।

इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

इसे भी पढ़ें पुलिस ने होटल में मारा छापा, रजिस्टर कंप्यूटर हार्ड डिस्क को किया अपने कब्जे में

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News