Home » दुर्घटना » डंपर की टक्कर से आल्टो कार हुई छतिग्रस्त बाल बाल बचे लोग

डंपर की टक्कर से आल्टो कार हुई छतिग्रस्त बाल बाल बचे लोग

डंपर की टक्कर से आल्टो कार हुई छतिग्रस्त बाल बाल बचे लोग

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

बता दे कि कुण्डा तहसील क्षेंत्र के हीरागंज चौराहे पर लगातार एक दूसरे दिन हो रहा है भीषण हादसा। कल भी रात में दो कारों की आपस में भिड़ंत हुई जिसमें तीन लोग हुए थे घायल। लेकिन ईश्वर ने कार सवारो की बाल बाल बचा ली जान। लोगो का कहना है कि हीरागंज चौराहे के चारों सड़क पर एक एक ब्रेकर होना हो गया है बहुत जरूरी।

सड़क अच्छी होने के कारण कोई भी अपनी गङियो की स्पीड धीमी नही करता जिसके कारण आये दिन हीरा गंज चौराहे पर हो रहा है हादसा। और उधर हीरागंज चौराहे पर हादसा से बचने के लिए क्षेंत्रीय लोंगो ने चारो तरफ सङक पर एक एक ब्रेकर होने की अतिशीघ्र कर रहे है मांग।

इसे भी पढ़ें राजकीय इंटर कॉलेज लोहिया नगर में कैरियर मेले का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News