Home » सूचना » परीक्षितगढ़ में स्वच्छता की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ

परीक्षितगढ़ में स्वच्छता की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ

परीक्षितगढ़ में स्वच्छता की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मेरठ : परीक्षितगढ़ नगर के ओम पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता-2024 का नगर पंचायत परीक्षितगढ़ द्वारा भव्यता के साथ शुभारंभ किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों तथा कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, कार्यक्रम का उद्धघाटन चेयरमैन हिटलर त्यागी व ब्रांड एंबेसडर विष्णु अवतार रुहेला ने किया चेयरमैन हिटलर त्यागी ने कहा कि परीक्षितगढ़ को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है नगरवासियों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता का प्रयास करेंगे वही ब्रान्ड एम्बेसडर विष्णु अवतार रुहेला ने नगर में 5 दिसम्बर तक स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता-2024 में वार्ड स्तरीय मूल्यांकन हेतु पैरामीटर के बारे में विस्तृत से जानकारी दी तथा मूल्यांकन स समय पूर्ण किए जाने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 3 वार्ड को जन जागृति दिवस पर सम्मानित किए की घोषणा की साथ ही स्वच्छ शौचालय अभियान के बारे में भी विस्तृत से जानकारी दी नागरिकों को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर स्वच्छता चैंपियन पूनम रुहेला, स्वछता जन सचेतक स्वाति चौधरी, सभासद कमल कांत सिंगल, आदेश गुर्जर, कपिल लोहरे, शौकीन ठेकेदार, लवली, रवि शर्मा कृष्णा चौधरी, विकल गुर्जर, आदि सभासद गण एवं सफाई नायक इमरान खान तोमर, संतोष, आशीष कुमार, विशाल चौधरी आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें एक दिन का नवजात, नाली के स्लैब पर पड़ा मिला

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News