Home » दुर्घटना » बाइक व स्कूटी की जोरदार टक्कर चाचा भतीजे घायल

बाइक व स्कूटी की जोरदार टक्कर चाचा भतीजे घायल

परीक्षितगढ़ नगर के मेरठ मार्ग पर एक बाइक व स्कूटी की जोरदार टक्कर जिसमें चाचा भतीजे गंभीर रूप से घायल

मेरठ/ परीक्षितगढ़

परीक्षितगढ़ नगर के मेरठ मार्ग पर एक बाइक सवार युवक ने जो कि नाबालिक युवक होने की आशंका जताई जा रही है उस ने जोकि विपरीत दिशा से आ रहा था स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें चाचा भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक को मेरठ नर्सिंग होम में भर्ती कराया है वहीं दूसरे को गंभीर अवस्था में गाजियाबाद भर्ती कराया गया है पीड़ित के परिजन ने थाने में तहरीर दी है थाने में तहरीर देते हुए कपिल त्यागी पुत्र सुभाष त्यागी निवासी निकट शिव चौक परीक्षितगढ़ ने बताया कि उनके रिश्ते में बाबा विश्वानंद त्यागी व चाचा मनोज त्यागी नगर के रॉयल फार्म हाउस मेरठ रोड पर एक सगाई कार्यक्रम में अपनी स्कूटी पर गए थे जहां विपरीत दिशा से आ रहे एक जो कि नाबालिक युवक बताया जा रहा है उस ने अपनी स्प्लेंडर बाइक यूपी 15 एक के 0773 से टक्कर मार दी जिससे दोनों चाचा भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल मेरठ ले गए जहां से विश्वनंद त्यागी को गाजियाबाद रैफर कर दिया वहीं मनोज त्यागी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है वही पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजीम पुत्र महराज निवासी ग्राम रछोती थाना मुंडाली बताया है वही उनके पास लाइसेंस भी नहीं बताया गया है पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

इसे भी पढ़ें सरस्वती विद्या मंदिर मवाना में जगदीश चंद्र बसु जी की जयंती मनाई गई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर

हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर संवाददाता /उमेश चंद्र साहू उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर के अंतर्गत लखनऊ मार्ग