सांस्कृतिक कार्यक्रमों/सस्काउट गाइड शिविर का समापन किया गया।
संवादाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना मेरठ : आर्य कन्या इंटर कॉलेज मवाना में तीन दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्या श्रीमती आशा भारती ने ध्वजारोहण करके किया। जिला मुख्यालय से आई ट्रेनर श्रीमती अर्चना जौहरी ने गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, गांठ बांधना, पट्टी बांधना, स्ट्रेचर, ध्वज की जानकारी, कैंप फायर वह टेंट लगाने की जानकारी छात्राओं को दी। टेंट निरीक्षण विद्यालय प्रबंधक श्री अनुराग दुबलिश जी के द्वारा किया गया। गाइड कैप्टन डॉ संगीता जैन एवं अनीता कुमारी ने सभी को धन्यवाद दिया। शिविर में ऋतु रस्तोगी, आशा रानी, रूबी सैनी,विनय कुमारी ,वंदना सिंह, प्रियंका, सीमा शर्मा, दीपा, चंद्रप्रभा, अंतिमा ,मंजू रानी ,पूजा रस्तोगी, यशिका रस्तोगी आदि समस्त स्टाफ का सहयोग प्रशंसनीय रहा।
इसे भी पढ़ें कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हुआ फैशन शो का शानदार आयोजन