Home » खास खबर » लेडीज क्लब मेरठ द्वारा जरूरतमंद महिलाओं-पुरुषों एवं बच्चों को सामान वितरित किया गया

लेडीज क्लब मेरठ द्वारा जरूरतमंद महिलाओं-पुरुषों एवं बच्चों को सामान वितरित किया गया

लेडीज क्लब मेरठ द्वारा उत्सव मंडप मवाना में जरूरतमंद महिलाओं-पुरुषों एवं बच्चों को कपड़े, जैकेट, स्वेटर, कंबल, रजाई, गद्दे, क्रोकरी, जूते -चप्पल, छोटे बच्चों का सामान खिलौने आदि वितरित किया गये। 

संवादाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना मेरठ:  लेडीज क्लब मेरठ द्वारा प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर महिलाएं अपने सदस्यों से जरूरतमंद लोगों के लिए समान एकत्रित करती हैं तथा उसे वितरित किया जाता है। समान वितरण के उपरांत लेडीज क्लब मेरठ की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई जिसमें 21 दिसंबर 2025 को होने वाली हसबैंड ईव को सफल बनाने के लिए चर्चा हुई यह कार्यक्रम राजा रानी वेंकट गढ़ रोड मेरठ में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष नीता दुबलिश, सचिव पूनम शर्मा, कोषाध्यक्ष उमंग जैन ,कविता वासवानी, शालिनी गुप्ता, शशि सिंघल ,रूबी रस्तोगी, रेनू रस्तोगी सौरभ गुप्ता, सरोज मित्तल ,मंजरी गुप्ता, मिथिलेश सिंह, प्रार्थना, अलका गुप्ता गरिमा ,निशि रस्तोगी आदि का योगदान रहा।

इसे भी पढ़ें सांस्कृतिक कार्यक्रमों /सस्काउट गाइड शिविर का समापन किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News