Home » क्राइम » गायों को चुरा कर ले जा रहे चोरों को टोकना युवक को पड़ा भारी

गायों को चुरा कर ले जा रहे चोरों को टोकना युवक को पड़ा भारी

गायों को चुरा कर ले जा रहे चोरों को टोकना युवक को पड़ा भारी, युवक को टोकना पड़ा भारी दबंगों ने लात जूता और डंडा से किए पिटाई

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के नई कोर्ट गांव निवासी भोलानाथ सरोज पुत्र माता दिन सरोज बृहस्पतिवार के दिन रात्रि लगभग 10:00 बजे पीड़ित के गांव के बगल गांव के शंकर बिन्द पुत्र हीरालाल, गणेश बिन्द पुत्र पन्नालाल व एक अज्ञात व्यक्ति कई गायों को चुरा कर लेकर जा रहे थे उक्त लोग पड़ोसी गांव करका थाना फतनपुर होने के नाते पीड़ित का लड़का रामशंकर ने पूछा की भाई आप लोग इतनी रात में गायों को लेकर कहां जा रहे हो इतने में उक्त लोग गाली गलौज करते हुए लात, जूता और डंडों से मारपीट करने लगे।

आपको बताते चलें युवक को टोकना पड़ा भारी दबंगों ने कहां की साले हम लोग क्या कर रहे हैं तुझसे क्या मतलब है हो हल्ला सुनकर गांव में रहने वाले लोग टूट पड़े गांव वालों को आता देखकर दो चोर मौके से भाग गए एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़ें वृद्ध जन आवास पटेंगरानाला में जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं द्वारा फल वितरण किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News