Home » क्राइम » परिजनों के साथ सो रही किशोरी ने परिजनों को चकमा देकर हुई फरार

परिजनों के साथ सो रही किशोरी ने परिजनों को चकमा देकर हुई फरार

परिजनों के साथ सो रही किशोरी ने परिजनों को चकमा देकर हुई फरार

किशोरी घर से कहीं चली गई परिजन सब सोते के सोते रह गए सुबह हुई तो परिजनों के उड़े होश

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी कक्षा आठ की पढ़ाई कर घर का काम काज करती रही 26 नवंबर 2024 को किशोरी सहित परिजन खाना खा पीकर सभी लोग अपने-अपने जगह पर सो गए 26 नवंबर 2024 को रात्रि के समय अज्ञात समय में किशोरी घर से कहीं चली गई किशोरी के परिजन सब सोते के सोते रह गए सुबह जब हुई तो किशोरी के परिजन जागे तो देखा किशोरी बिस्तर से गायब मिली किशोरी के परिजनों ने रिश्तेदारी सगे संबंधियों में खोजते रहे लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चल सका। खोजबीन के दौरान 28 नवंबर 2024 को शाम के समय पता चला कि वारौ ज्वलहरी गांव निवासी साहिल उर्फ मुस्लिम जो अपने मामा के घर बचपन से अपने मां और बड़े भाई के साथ रहता था युवक ने किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर कहीं चला गया है ।किशोरी के पिता ने बाघराय थाना में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

अब प्रश्न उठता है कि जब किशोरी अपने परिजनों के साथ घर पर सो रही थी और किशोरी जब घर से बाहर निकली तो क्या किशोरी ने दरवाजा नहीं खोला होगा, क्या दरवाजा खोलने की आवाज नहीं आई होगी, क्या परिजन कुंभकरणी नींद में सो रहे थे जो परिजनों के कान में भनक नहीं आई और किशोरी के ऊपर ताड़ना नहीं दिखाई जो परिजनों को चकमा देकर रात्रि के समय घर से गायब हो गई।

इसे भी पढ़ें गायों को चुरा कर ले जा रहे चोरों को टोकना युवक को पड़ा भारी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News