मवाना कस्बे में लगने वाली साप्ताहिक बाजार अधिकारियों के आदेश के बाद भी हो रही है खुली अवहेलना।
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
मवाना कस्बे में काफी लंबे समय से रविवार बाजार लगता आ रहा है लेकिन इस रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना, नगर पालिका परिषद मवाना , जुडिशल न्यायालय मवाना, कस्तूरबा गांधी विद्यालय मवाना, तहसील मवाना आदि ऑफिस है लेकिन नगर पालिका परिषद मवाना के द्वारा केवल बड़े मैदान का ठेका छोड़ा हुआ है लेकिन इसे है धर्मी कहे या मनमर्जी वी आई पी रोड पेट लगाने का ठेका नहीं है लेकिन प्रत्येक रविवार को रोड पर पेट लगाई जाती है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने भी कई बार फोन कर कहा मरीजों को एंबुलेंस से आने में बड़ी समस्या उत्पन्न होती है लेकिन पेट के ठेकेदार और पेट वाले नहीं मानते हैं उप जिलाधिकारी अंकित कुमार एवं पुलिस क्षेत्र अधिकारी अभिषेक पटेल ने शांति समिति की बैठक में यह विषय रखा था की रोड पर पेट नहीं लगेगी लेकिन नगर के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा आने वाले त्योहारों को देखकर त्योहारों के बाद कार्यवाही अमल में लाने की बात कही थी लेकिन पुलिस प्रशासन के लोगों ने अधिकारियों की बात को मानते हुए रोड पर बैठने लगे देने के के लिए ग्रस्त करते रहे जैसे-जैसे दिन ढलता गया रोड पर बाजार लगना शुरू हो गया।
इसे भी पढ़ें एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता