नाबालिग किशोरी परिजनों को शौच का झांसा देकर हुई युवक के साथ हुई फरार
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को बहिरापुर गांव थाना होलागढ़ निवासी युवक सूरज सरोज शादी का झांसा देते हुए बहला फुसलाकर बीते दिन गुरुवार को लगभग 10 बजे रात्रि को भगा ले गया व साथ में 2 तोला सोना, तीन पाव चांदी व 70000 रुपए नकद भी ले गया साथ घटना उस वक्त की है जब नाबालिग किशोरी घर वालों से शौच जाने की बात करके गई थी बाहर किशोरी के भागने के बाबत परिजनों को हुई जानकारी तो परिजनों ने बाघराय पुलिस को बहिरापुर निवासी सूरज सरोज के अतिरिक्त ग्रामसभा गोगौर थाना बाघराय निवासी दो अन्य महेंद्र सरोज, व विजय सरोज के खिलाफ दी नामजद तहरीर।
परिजनों की तहरीर पर बाघराय इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के आदेश पर बाघराय पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज मुकदमा दर्ज करते हुए बाघराय पुलिस ने लड़की को भगाने के आरोपियों की तलाश कर दी है तेज।
मामले के बाबत बाघराय थाना प्रभारी का कहना है कि बालिकाओं/ महिलाओं के अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा दोषियों के खिलाफ की कठोर कार्रवाई की जाएगी आरोपियों की बाघराय पुलिस लगातार तेजी से कर रही तलाश बरामदगी के उपरांत दोषियों के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्रवाई।
इसे भी पढ़ें 8 दिन से चल रही श्रीमद्भागवत कथा का भंडारे के साथ समापन हुआ