जनसत्ता दल के सक्रिय कार्यकर्ता सानू सोनकर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
कुण्डा तहसील क्षेंत्र के बाबूगंज के रहने वाले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सानू सोनकर रविवार को सुबह बाबा हौदेश्वरनाथ धाम दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे कि बेंती के पास ही सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।
तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक डंफर चालक डंफर चला रहा था और सामने से ही बाइक पर सवार सानू सोनकर को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और स्थानीय लोगों के सूचना पर मौके पर पहुंची हथिगवां पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर घटना की जांच करने में जुटी हुई है।
बता दे कि कुण्डा बाईपास पर मिट्टी भराई का कार्य कर रहे डंफर चालक नशे की हालत में खूब तेज रफ्तार में डंफर चलते हैं जिससे लगातार घटनाएं घट रही है।
घटना की जानकारी होने पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पदाधिकारी के साथ ही कुण्डा बाबागंज के लोगों में शोक की लहर फैल गई है।