Home » खास खबर » पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ

एटा जिले के जलेसर में पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ है। जलेसर पुलिस की लगातार कार्रवाई और एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह की कड़ी मेहनत से अपराधियों की हरकतें थम रही हैं। जलेसर पुलिस की यह सख्ती एटा सहित पूरे प्रदेश में सराही जा रही है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की भी सराहना हो रही है।

जलेसर के तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने जबसे अपनी जिम्मेदारी संभाली है, तब से बदमाशों के लिए जलेसर एक मुश्किल जगह बन गई है। पुलिस की कड़ी कार्यवाही के बाद अपराधी थर-थर कांप रहे हैं। जलेसर पुलिस ने न केवल अपराधियों का पीछा किया, बल्कि अपराधों का खुलासा भी किया है।

केस विवरण:

लूट का खुलासा: सराफा व्यवसाई से हुई लूट की घटना को जलेसर पुलिस ने तत्काल सुलझाया और बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा।

बैंक लूट: बैंक से 1 लाख 32 हजार की लूट को अंजाम देने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेजा।

टप्पेबाजी: माधव नगर में महिला से हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा कर आगरा की महिला गिरोह का भंडाफोड़ किया।

ठगी: फर्जी पुलिस कर्मी बनकर किसान से ठगी करने वाले अपराधी को पुलिस ने पकड़ा और जेल भेजा।

युवती की हत्या: खेडिया खाती गांव में युवती की हत्या करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया।

नगला मितन मर्डर: नगला मितन मर्डर केस का भी पुलिस ने खुलासा किया।

पत्थरबाजी: दरगाह प्रकरण में पत्थरबाजी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जलेसर में हो रहे दंगों को CM योगी की पुलिस ने सख्ती से नियंत्रित किया, जिससे जलेसर संभल बनने से बच गया। पुलिस की इस कार्यशैली से क्षेत्र के व्यापारी और किसान नेता भी खुश हैं। व्यापारी और किसान नेताओं ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में पुलिस अपराधियों और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने भी यूपी पुलिस की तारीफ की और कहा कि जलेसर में पुलिस की सख्ती के कारण क्षेत्र में शांति है।

जिला संवाददाता अमित चौहान

जनपद एटा उत्तर प्रदेश

इसे भी पढ़ें लाभार्थी 03 दिवस मेंं आवास निर्माण कार्य पूर्ण करायें अन्यथा अपात्र करते हुए कर्टेलमेंन्ट व वसूली की होगी कार्यवाही

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News