बंगरा बंगरी में कोटेदार की घटतौली से ग्रामीण परेशान, प्रशासन पर उठे सवाल जनता को चाहिए इसका जवाब।
झांसी की तहसील टहरौली के गांव बंगरा बंगरी में राशन वितरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। कोटेदार पर आरोप है कि वह सरकारी कांटे पर पत्थर रखकर वजन में हेरफेर करता है और हर यूनिट पर 1 किलो या उससे अधिक राशन कम देता है। इस कारण गांव के पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना से जुड़े 478 कार्डधारक प्रभावित हो रहे हैं।
गांव के करन कुशवाहा ने शिकायत की है कि उन्हें 4 यूनिट के अनुसार 20 किलो राशन मिलना चाहिए था, लेकिन कोटेदार ने दो कांटे लगाकर 1 किलो राशन कम दिया। सरकारी कांटे पर पहले पत्थर रखकर वजन बढ़ा दिया जाता है और फिर दूसरे कांटे से कम राशन तौलकर जनता को ठगा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह गड़बड़ी लंबे समय से चल रही है, लेकिन प्रशासन अब तक मूकदर्शक बना हुआ है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार गरीब जनता का राशन गबन कर लाखों की कमाई कर रहा है। इससे न केवल जरूरतमंदों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है, बल्कि योगी सरकार की फ्री राशन वितरण योजना की छवि भी धूमिल हो रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है।
इसे भी पढ़ें 👇 👇
मूंग की दाल की तासीर: ठंडी या गर्म?