मवाना थाना मे थाना समाधान दिवस मनाया गया
प्रिंस रस्तोगी
जिसमें सयुंक्त व्यापारी संगठन प्रतिनिधि मंडल सदस्य मवाना थाना प्रभारी अमित कंबोज से मिले और उन्हें 9 सूत्रीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ को संबोधित ज्ञापन देते हुए थाना प्रभारी से जाम को लेकर गंभीर मुद्दे एक सभी संगठनों की मीटिंग बुलाने की मांग की जिस पर थाना प्रभारी ने यह कहा कि टांडा लेकर आगे चलने को तैयार है।
नगर पालिका जिसमें आगे बढ़ हम उनका साथ देंगे है कहते हुए अपना पन्ना झाड़ लिया जाम की समस्या को लेकर मवाना थाना प्रभारी से बताते हुए गन्ने से भर ओवरलोड ट्रक मवाना नगर में प्रवेश होते हुए में मिल शुगर के लिए जाता है और प्राइवेट बसों की लापरवाही से, आए दिन लगता है जाम जबकि थाना मवाना स्टाफ रहता पुलिस चौकी निर्धारित किए गए हैं थ्री लेयर के का विचार और चलने वाले ड्राइवर के लाइसेंस आदि चेक किया जाए जिससे अवैध रूप से न चलने वाले ऑटो को रोका जाए जा सके तथा मेरठ की तरह उनके रूप निर्धारित किया जाए और रूट के हिसाब से रंग भी बदल जाए और साथ ही साथ ई रिक्शा चलाने वाले चालकों के कागजात चेक की जाए तथा उनकी संख्या निर्धारित की जाए क्योंकि बाजारों में जाम लगी नहीं में ई रिक्शा की यह भूमिका है प्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाए जाम से निपटने के लिए सामाजिक संगठनों एवं व्यापार संगठन नगर पालिका के साथ मिलकर एक मीटिंग बुलाई जाए ताकि इस समय समस्या का समाधान निकाल समस्या, कार्यकर्ता समस्याओं को लेकर थाना दिवस पर शिकायत की।
इसे भी पढ़ें कोटेदार की घटतौली से ग्रामीण परेशान।